तिरुपति बालाजी मंदिर के महाप्रसाद में मिलावट हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ : विहिप
मुरादाबाद, 28 सितम्बर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर कमिश्नर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा गया है कि तिरुपति बालाजी मंदिर में वितरित होने वाले महाप्रसाद के मामले में ही हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया गया। मांग की गई कि इस घटना की कुछ स्तरीय जांच पर आकर घटना के दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा ना जाए।
ज्ञापन में आगे कहा गया कि तिरुपति बालाजी मंदिर के महाप्रसाद की पवित्रता के संबंध में आस्थावान हिंदुओं की बहुत श्रद्धा होती है। दुर्भाग्य से इस महाप्रसाद को बनाने वाले घी में गाय व सूअर की चर्बी तथा मछली के तेल की मिलावट के अत्यंत दुखद और हृदय विदारक समाचार आ रहे हैं। पूरे देश का हिंदू समाज आक्रोशित है, जाे अलग-अलग रूप में प्रकट हो रहा है।
इस पवित्र तीर्थ का संचालन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड के द्वारा होता है। वहां केवल महाप्रसाद बनाने के मामले में ही हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया गया अपितु हिंदुओं के द्वारा अत्यंत श्रद्धा भाव से अर्पित की गई देव राशि (चढ़ावा) के सरकारी अधिकारियों व राजनेताओं द्वारा दुरुपयोग के भी कष्टकारी समाचार मिलते रहते हैं। कई बार तो हिंदुओं के धर्म पर आघात कर हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाली संस्थाओं को इस पवित्र राशि से अनुदान देने के समाचार भी मिलते रहे हैं। कई अन्य राज्य सरकारें भी मंदिरों की संपत्ति व आय का निरंतर दुरुपयोग करती रहती हैं तथा उनका उपयोग गैर हिंदू और हिंदू विरोधी कार्यों में करती रही है।
प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य राजकमल गुप्ता, प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर, विभाग संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, विभाग मंत्री नवदीप अग्रवाल, प्रांत संयोजक गौरव भटनागर, मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, ठाकुरद्वारा अध्यक्ष सचिन विश्नोई, रामपुर अध्यक्ष अमरनाथ वाल्मीकि,अनिल वशिष्ठ, महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता, ठाकुरद्वारा जिला मंत्री किशन पाल यादव, रामपुर जिला मंत्री अमृत गौड़, योगेश त्यागी, अभिनव भटनागर आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।