गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की जाए चाक-चौबंद : पुलिस महानिदेशक
लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।
डीजीपी ने बुधवार की शाम को जारी आदेश में कहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा और आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जाए। यातायात व्यवस्था को भी चाक चौबंद रखी जाए। संवेदनशील अतिसंवेदनशील जिलों में पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाए। अति महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा एसओपी के तहत की जाए।
रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मैट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, होटल, सिनेमाघरों मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में चेकिंग की जाए। सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करने के उपरांत ड्यूटी पर लगाया जाये। प्रदेश एवं जनपदों के बार्डर पर निरंतर प्रभावी चेकिंग की जाए। सोशल मीडिया पर चौबीस घंटे निगरानी रखी जाए और भ्रामक अफवाहों को खंडन करके ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।