साइबर अपराध से बचने के बताए उपाय, किया जागरूक

साइबर अपराध से बचने के बताए उपाय, किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
साइबर अपराध से बचने के बताए उपाय, किया जागरूक


मीरजापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। मासिक साइबर जागरुकता दिवस पर बुधवार को साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं के रोकथाम के लिए रेलवे स्टेशन मीरजापुर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने साइबर अपराध एवं साइबर अपराध की रोकथाम, महिला संबंधी साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी।

साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक ने साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने प्रमुख रूप से फेसबुक, व्हाट्सएप, सोशल साइट्स की सुरक्षा के संबंध में बताया। बृजेश सिंह ने यूपीआई, वायलेट, इण्टरनेट बैंकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। संजीत मौर्या ने साइबर अपराध के हेल्प लाईन नं. 1930 तथा साइबर अपराध के संबंध में एनसीआरबी व साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in के बारे में बताया। इस दौरान विभिन्न जनपद के यात्रियों तथा आम जनता को साइबर अपराध से बचाव के लिए पम्पलेट वितरित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story