राष्ट्रीय नवाचार दिवस पर छात्रों को दिए व्यवसाय चलाने के टिप्स

राष्ट्रीय नवाचार दिवस पर छात्रों को दिए व्यवसाय चलाने के टिप्स
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय नवाचार दिवस पर छात्रों को दिए व्यवसाय चलाने के टिप्स


नोएडा, 16 फरवरी (हि.स.)। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के उद्यमिता और नवाचार क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय नवाचार दिवस पर उद्यमियों ने व्यवसाय स्थापित करने और चलाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

नगर के सेक्टर 1 स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में शुक्रवार को संस्थान के तत्कालीन निदेशक प्रो. (डॉ.) एसएल गुप्ता ने उद्यमिता में नवाचार के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीआईटी संकाय और छात्रों को अपने व्यावसायिक विचारों को विकसित करने के लिए अतिथि व्याख्यान, कार्यशालाएं, स्टार्टअप के लिए प्रारंभिक धन, अनुसंधान के लिए अनुदान आदि के रूप में अवसर उपलब्ध कराता है। उद्यमी क्रवी कंपनी के संस्थापक यश गुप्ता ने छात्रों के साथ व्यवसाय उद्यम चलाने और स्थापित करने को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने चरण-दर-चरण समझाया कि व्यवसाय कैसे शुरू करें और कैसे चलाएं।

एनटीपीसी लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. अरूप रॉय चौधरी ने व्यवसाय के लिए डिजाइन थिंकिंग दृष्टिकोण पर चर्चा की और प्वाइंट ऑफ व्यू पर जोर दिया। उन्होंने प्लेसमेंट सेल को छात्रों के लिए नौकरी के अधिक अवसर लाने के लिए भी टिप्स दिए। कार्यक्रम के अंत में उद्यमिता और नवाचार क्लब के समन्वयक डॉ. विभा काव रैना ने सभी का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में प्रबंधन, कंप्यूटर विज्ञान और एनीमेशन और मल्टीमीडिया विभाग के छात्रों ने भाग लिया। संस्थान की छात्रा ओशिन उपाध्याय ने संस्थान के विषयों को बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story