वाराणसी : राजघाट में बस संचालन का तय हुआ समय, क्षेत्रीय व्यापारी खुश

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी : राजघाट में बस संचालन का तय हुआ समय, क्षेत्रीय व्यापारी खुश


—विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी की पहल, पुलिस कमिश्नर ने दिया आदेश

—रात्रि 10 बजे से प्रातः8 बजे तक संचालन की मिली अनुमति

वाराणसी, 19 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को राजघाट एवं आसपास से सटे व्यापारियों को बड़ी राहत दिलाई। उन्होंने राजघाट तक यात्री बसों का संचालन पुनः शुरू करवाया। बस संचालन शुरू होने से इस इलाके में यात्रियों का आवागमन पुनः बढ़ेगा। इससे स्थानीय व्यापारियों को राहत मिलने के साथ व्यापार को भी गति मिलेगी।

गौरतलब हो कि विगत दिनों इस क्षेत्र में बसों के संचालन से सड़क जाम की काफ़ी समस्या बढ़ गई थी। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कज़्ज़ाकपुरा के आगे किसी भी बस के आवागमन पर रोक लगा दिया था। इसके वजह से यात्रियों का आवागमन राजघाट क्षेत्र में अवरुद्ध हो गया था, और इस वजह से इस क्षेत्र में व्यापार ठप सा हो गया था। अपनी समस्या लेकर स्थानीय व्यापारी काफी दिनों से संघर्षरत थे। परेशान व्यापारियों ने विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के आवास पर पहुंच कर अपनी पीड़ा बताई। विधायक डॉ तिवारी ने तत्काल पुलिस आयुक्त से वार्ता कर इस समस्या का हल निकालते हुए रात्रि में बस संचालन की अनुमति दिला दी।

ज्ञात हो कि पिछले 5 सालों में राजघाट क्षेत्र में काफ़ी विकास कार्य हुए हैं। जहां एक तरफ़ नमो घाट एक विशेष पर्यटन का स्थान बन चुका है, वहीं दूसरी तरफ़ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए भी यात्री राजघाट-प्रहलादघाट मार्ग का उपयोग करते हैं। इस वजह से इस इलाके के होटल, पेइंग गेस्ट हाउस, होम स्टे, नाविक, रेस्टोरेंट जैसे व्यापार फल फूल रहे थे।

इलाके में बस संचालन रुकने से यात्रियों की इस इलाके में पहुंच काफ़ी कम हो गई थी, जिसके वजह से स्थानीय व्यापार को काफ़ी नुक़सान पहुंच रहा था। ऐसे में जाम की समस्या एवं व्यापार को देखते हुए निर्णय लेने की आवश्यकता थी। व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त के निर्णय का स्वागत किया और विधायक का आभार जताया। विधायक से मिलने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद लकी भारद्वाज, बालाजी राय, दिलीप कुशवाहा, अजय साहनी, दुर्गा साहनी, पप्पू साहनी, मनोज मौर्य, सत्यदीप सिंह आदि व्यापारी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story