यूटीएस एप के जरिए यात्री घर बैठे कर सकते हैं टिकट बुकिंग
बरेली, 15 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे के काउंटर पर टिकट के लिए अब यात्रियों को जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि रेलवे ने यूटीएस एप तैयार किया, जिससे आसानी से यात्री अपने गंतव्य स्थान तक के जाने के लिए टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने यूटीएस ऐप के जरिये जनरल टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट लेना आसान कर दिया हैं। इस एप के साथ रेलवे का मकसद कैशलेस, पेपरलेस बुकिंग के अलावा रेलवे स्टेशनों पर लगने वाली लंबी कतार को कम करना हैं। यात्री अपने फोन में यूटीएस एप डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि बरेली जंक्शन पर इस ऐप को मई में 26611 पैसेंजर ने इसका उपयोग किया। अक्टूबर माह में इसका आंकड़ा और बढ़ा, जिसमें 34658 पैसेंजर ने यूटीएस ऐप के जरिये सीधे टिकट बनाया। हालांकि जंक्शन पर क्यूआर कोड की सुविधा भी जल्द शुरू होने वाली है। जिससे यात्री क्यूआर कोड के जरिए भी अपनी टिकट बुक कर सकेंगे। इस ऐप की खास बात यह भी हैं आप ट्रेन में बैठकर व स्टेशन के अंदर टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इसके लिए भी रेलवे नहीं दायरा सीमित किया है। उस दायरे के बाहर जाकर आप आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से यूटीएस ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद यूटीएस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर अन्य बेसिक जानकारी उपलब्ध करानी होगी। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। उसके बाद ऐप के जरिए आपकी आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगी। उसके बाद आप आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ देश दीपक/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।