टीका लगे पशुओं का अब एप पर अपलोड होगा डाटा

टीका लगे पशुओं का अब एप पर अपलोड होगा डाटा
WhatsApp Channel Join Now
टीका लगे पशुओं का अब एप पर अपलोड होगा डाटा








मुरादाबाद, 15 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद जपनद में पशुओं को खुरपका, मुंहपका रोग से बचाने के लिए जिले में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए तीन सदस्यीय पशुमित्रों की 45 टीमें बनाई गई हैं। जिन पशुओं को यह टीका लगेगा का उनके कान में छल्ला (ईयर टैग) अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा।

शनिवार को कलक्ट्रेक्ट से आठ बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सा वाहनों को रवाना किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कंसल ने बताया कि जिले में 1.76 लाख गोवंशीय पशु और 4.08 लाख महिषवंशीय पशु हैं। जिनका टीकाकरण किया जाना है। शनिवार को सुबह 10 बजे डीएम कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। 45 दिन तक अभियान चलाकर पशुओं में टीकाकरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story