तिगरी मेला के लिए 23 से 29 नवम्बर तक डायवर्जन रहेगा रूट
मुरादाबाद, 22 नवम्बर (हि.स.)। गंगा स्नान पर अमरोहा जनपद में लगने वाले तिगरी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद जिले में 23 से 29 नवम्बर तक रूट डायवर्जन रहेगा।
पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष गंगवार ने बुधवार को बताया कि तिगरी मेले के लिए बस-ट्रक, ट्रैक्टर आदि बड़े वाहनों के लिए 23 नवम्बर दोपहर 12 बजे से 29 नवम्बर की रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। इसी प्रकार जीप, कार आदि हल्के वाहनों के लिए 25 नवम्बर की शाम छह बजे से 27 नवम्बर की रात 12 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि डायवर्जन के दौरान दिल्ली रोड पर हल्के वाहन कार जीप, बाइक का आवागमन पहले की तरह रहेगा। छोटे वाहनों को कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी।
इस प्रकार रहेगा ट्रैफिक प्लान
मुरादाबाद से मेरठ जाने वाले भारी वाहन रोडवेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली आदि वाहन टीएमयू, अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, मीरापुर, मवाना होते हुए मेरठ जाएंगे। इसी मार्ग से वाहन वापसआएंगे।
दिल्ली, हापुड़, गाजियाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन
मुरादाबाद से दिल्ली, हापुड़, गाजियाबाद की तरफ जानेवाले वाहन बिलारी, संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, दिल्ली की तरफ जाएंगे।
अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन
मुरादाबाद से अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहनटीएमयू, अगवानपुर बाईपास, बागड़पुर मोड़ होते हुए अमरोहा की तरफ जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे।
शाहजहांपुर, दिल्ली जाने वाले भारी वाहन
शाहजहांपुर, दिल्ली जाने वाले भारी वाहन कटरा, जलालपुर (शाहजहांपुर) बदायूं, बबराला, नरौरा डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाएंगे।
बरेली से हापुड़, दिल्ली जाने वाले भारी वाहन
शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की तरफ जाएंगे।
आंवला, रामपुर से हापुड़-दिल्ली जाने वाले भारी वाहन
आंवला, रामपुर से हापुड़-दिल्ली जाने वाले भारी वाहन शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।