ईद पर मेरठ में रहेगी कड़ी सुरक्षा, वाहनों का रूट डायवर्जन
मेरठ, 10 अप्रैल (हि.स.)। मेरठ में गुरुवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। ईद पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वाहनों का रूट डावर्जन किया गया है।
ईद उल फितर पर गुरुवार को मेरठ शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के चलते भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शहर और देहात क्षेत्र में सभी थाना प्रभारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार हालात का जायजा लेंगे। एसएसपी ने शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वाहनों का किया गया रूट डायवर्जन
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा के अनुसार, ईद की नमाज को देखते हुए शहर में वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। हापुड़ रोड पर भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। हापुड़ की ओर से आने वाले सभी वाहनों को हापुड़ अड्डे की ओर नही आने दिया जाएगा, उस रूट से आने वाले वाहनों को हापुड चुंगी से तेज गढ़ी की ओर निकला जाएगा। गढ़ की ओर से आने वाले सभी वाहन सूरजकुंड होते हुए सर्किट हाउस की तरफ निकाले जाएंगे। दिल्ली रोड से भूमिया का पुल आने वाले सभी वाहनों को बेगमपुल की ओर से निकल जाएगा। भूमिया पुल की ओर वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की तरफ आने वाले वाहनों को दिल्ली रोड पर आने की मनाही रहेगी। बेगमपुल से हापुड अड्डा आने वाले वाहनों को भी सर्किट हाउस की ओर से निकाला जाएगा। दिल्ली से आने वाले सभी वाहनों को बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। जो परतापुर बाईपास होते हुए कंकरखेड़ा की ओर से मेरठ पहुंचेंगे। ईद की नमाज के दौरान बसों का भी आवागमन शहर में नहीं रहेगा। सभी बसों को गांधी आश्रम चौराहे से सर्किट हाउस कमिश्नरी आवास और बाउंड्री रोड की ओर रवाना किया जाएगा। मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले सभी वाहनों को जीरो माइल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहा दिल्ली चुंगी की ओर रवाना कर दिया जाएगा।
ड्रोन से रखी जाएगी शहर में नजर
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अनुसार, ईद के त्यौहार को शांतिपूर्वक कराने के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर साइबर सेल नजर रखेगी। किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।