हमीरपुर : नवीन गल्ला मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मुख्य गेट को बनाया अभेद किला
- मुख्य गेट के 200 मीटर दूर तक चप्पे-चप्पे में तैनात होगी पुलिस
हमीरपुर 03 जून (हि.स.)। सुमेरपुर नवीन गल्ला मंडी में मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए मंडी प्रांगण में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिना अनुमति के यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। इसके लिए गल्ला मंडी के मुख्य गेट पर जबरदस्त बैरिकेडिंग कराकर भीड़ को नियंत्रित करने के ठोस इंतजाम प्रशासन द्वारा किए गए हैं। हाईवे के दोनों तरफ 200 मीटर दूर तक बैरिकेडिंग कराकर पुलिस बल तैनात करने की तैयारी की गई है।
लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव को लेकर मंगलवार को होने वाली मतगणना में इस बार सुरक्षा के प्रशासन ने बेहद पुख्ता इंतजाम कराये हैं। मीडिया सेंटर को अन्य चुनावों की तरह मतगणना स्थल के सामने से हटाकर पीछे की ओर मुख्य गेट के पास बनाया गया है। सदर एवं राठ विधानसभा सीटों के लिए मतगणना के लिए अलग-अलग इंतजाम कराए गए हैं। दोनों विधानसभा सीटों की गणना स्थल तक आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाकर जबरदस्त बैरिकेडिंग कराई गई है। इस बार मंडी के मुख्य गेट को पूरी तरह से कवर करके 200 मीटर दूर तक बैरिकेडिंग कराकर भारी पुलिस बल तैनात करने की तैयारी की गई है। सुरक्षा का ऐसा अभेद किला बनाया गया है कि यहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।