ईद पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
लखनऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। भारत में ईद का त्योहार 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। ईद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सतर्कता बरत रही है। ईदगाह और मस्जिदों में होने वाली नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ईद त्योहार पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे भाईचारे के साथ मनाएं जाने की अपील की है। किसी भी प्रकार की परिस्थितियां उत्पन्न होने पर लोग पुलिस की सहायता ले सकते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस बेहद गंभीर है।
उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ईद पर होने वाली नमाज को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार देखते हुए बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है। देर रात तक खरीदारी होती है। भीड़ को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और गश्ती के निर्देश दिए हैं। बाजार में अग्निशमन दस्ता, बीडीएस टीम को भी तैनात करने को कहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिदों व ईदगाहों में होने वाले नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने चाहिए। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे और पैदल मार्च किया जाये। जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करते हुए यदि कहीं भी विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो धार्मिक गुरुओं व शांति समितियों की मदद से उसका समाधान कर लिया जाए। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाये। शांति शोहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लायी जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।