प्रयागराज में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान, 499 यात्रियों से करीब तीन लाख जुर्माना वसूल

प्रयागराज में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान, 499 यात्रियों से करीब तीन लाख जुर्माना वसूल
WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान, 499 यात्रियों से करीब तीन लाख जुर्माना वसूल


प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज शशि भूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 499 यात्रियों से जुर्माना के रूप में रु तीन लाख, 32 हजार वसूल किये गये।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज संजय कुमार गौतम एवं मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के नेतृत्व में प्रयागराज एवं प्रयागराज छिवकी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में इस रूट से गुजरने वाली सभी सवारी गाड़ियों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी। जिसमें 200 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप एक लाख, 83 हजार, 900 रुपये वसूल किए गए। वहीं अन्य केसों में 294 लोंगो को पकड़ कर उनसे एक लाख, 47 हजार, 600 जुर्माना वसूल किया गया तथा 5 लोगों को गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया और जुर्माना वसूल किया गया। इस पूरे अभियान में कुल 17 ट्रेनों को चेक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story