प्रयागराज, मिर्जापुर व छिवकी में चला विशेष टिकट चेकिंग अभियान
-चेकिंग अभियान में कुल 3,74,890 रुपये वसूले
प्रयागराज, 21 मार्च (हि.स.)। मंडल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी के निर्देशानुसार प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर एवं प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान में कुल 499 यात्रियों से 3,74,890 रुपये वसूल किए गए।
जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार बुधवार को देर रात तक चले अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक रेड दिवाकर शुक्ला ने रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के साथ मिलकर कार्य किया। प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान में कुल 431 यात्रियों से 3,40,670 रुपये वसूल किए गए। इनमें से 209 यात्रियों को बिना टिकट 1,83,530 रुपये, 213 यात्रियों को अनियमित यात्रा में 1,55,740 रुपये, गंदगी फैलाने वाले 9 लोगों से 1400 रुपये वसूल किए गए।
इसी क्रम में मिर्जापुर एवं प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर व चैन पुलिंग की रोकथाम के लिए चलाये गए अभियान में 2 अवैध वेंडरों को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया और 68 यात्रियों से 34,220 रुपये वसूल किए गए। इनमें से 35 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 21,760 रुपये, 26 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 11,760 रुपये, गंदगी फैलाने वाले 7 लोगों से 700 रुपये वसूल किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।