गुरुवार को रामपुर स्टेशन यार्ड में 6 घंटे 40 मिनट का रहेगा मेगा ब्लॉक, मुरादाबाद मंडल की 7 ट्रेन होगी प्रभावित

गुरुवार को रामपुर स्टेशन यार्ड में 6 घंटे 40 मिनट का रहेगा मेगा ब्लॉक, मुरादाबाद मंडल की 7 ट्रेन होगी प्रभावित
WhatsApp Channel Join Now
गुरुवार को रामपुर स्टेशन यार्ड में 6 घंटे 40 मिनट का रहेगा मेगा ब्लॉक, मुरादाबाद मंडल की 7 ट्रेन होगी प्रभावित








- रामपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 पर बने पुराने फुटओवर ब्रिज को हटाने का किया जाएगा कार्य

मुरादाबाद, 15 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को रामपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 पर बने पुराने फुटओवर ब्रिज को हटाने का कार्य किया जाएगा ।इसके चलते मुरादाबाद-बरेली रेलखंड में रामपुर स्टेशन यार्ड में 16 मई को समय प्रात: 7 बजे से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक मेगा ब्लाक रहेगा। जिससे मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 7 रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी। 5 ट्रेनें रिसडयुलिंग, 2 रेलगाड़ियां निरस्त और 1 परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि गाड़ी संख्या 13152 जेसीओ दिनांक 15 मई को अपने निर्धारित समय से 240 मिनट उपरांत जम्मूतवी स्टेशन से संचालित किया जायेगा। गाड़ी संख्या 15652 जेसीओ 15 मई को अपने निर्धारित समय से 240 मिनट उपरांत जम्मूतवी स्टेशन से संचालित किया जायेगा, गाड़ी संख्या 15910 जेसीओ 15 मई को अपने निर्धारित समय से 240 मिनट उपरांत लालगढ़ स्टेशन से संचालित किया जायेगा। गाड़ी संख्या 15036 जेसीओ 16 मई को अपने निर्धारित समय से 150 मिनट उपरांत काठगोदाम स्टेशन से संचालित किया जायेगा, गाड़ी संख्या 25036 जेसीओ 16 मई को अपने निर्धारित समय से 150 मिनट उपरांत रामनगर स्टेशन से संचालित किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05331 और रेलगाड़ी संख्या 05332 16 मई को निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12040 को 16 मई को कटघर-रामपुर -लालकुआं के स्थान पर वाया कटघर-काशीपुर- लालकुआं मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story