सरयू नदी में डूबने से कानपुर के तीन युवकों की मौत
कानपुर, 10 मार्च (हि.स.)। अयोध्या के संत तुलसीदास घाट पर रविवार को स्नान के दौरान कानपुर के छह युवक डूब गये, जिसमें तीन की मौत हो गई। तीन किसी तरह से बाहर निकल आए। परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई अयोध्या के लिए रवाना हो गये।
बर्रा थाना क्षेत्र के वर्ल्ड बैंक कॉलोनी निवासी छह युवक कृष्णा सहगल, हर्षित अवस्थी, रवि, अमन शर्मा, प्रांशू सिंह चौहान और कनिष्क शनिवार की शाम को अयोध्या में रामलला दर्शन को निकले थे। रविवार रामलला के दर्शन-पूजन के लिए सभी युवक संत तुलसीदास घाट पर सरयू में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस पर उसके साथी बचाने के लिए आगे बढ़े और तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे।
मृतकों में रवि मिश्रा (20), प्रांशु सिंह चौहान (18) व हर्षित अवस्थी (18) की मौत हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पड़ोसी व नजदीकी लोग सांत्वना देने के लिए घर पहुंचने लगे। पड़ोसी करुणेश ने बताया कि जैसे ही हादसे की जानकारी हुई सभी के परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।