सोनभद्र में टैंकर की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
सोनभद्र, 14 मई (हि.स.)। हाथीनाला थाना अन्तर्गत रेणूकोट पर मंगलवार दोपहर एक टैंकर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई।
हाथीनाला थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि मोटर साइकिल सवार तीन युवक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान रेणूकोट की तरफ से आ रही एक टैंकर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। हादसे में आरंगपानी निवासी सुलेन्दर कुमार (24), रासपहरी म्योरपुर निवासी राकेश (23) और इंद्र कुमार की मौत हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल की परखच्चे उड़ गये थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि टैंकर से हुए दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना को लेकर अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।