परिवार को सबक सिखाने को लेकर कर दी तीन वर्षीय चचेरी बहिन की हत्या, गिरफ्तार

परिवार को सबक सिखाने को लेकर कर दी तीन वर्षीय चचेरी बहिन की हत्या, गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now


परिवार को सबक सिखाने को लेकर कर दी तीन वर्षीय चचेरी बहिन की हत्या, गिरफ्तार


मथुरा, 27 जनवरी (हि.स.)। थाना मांट क्षेत्र के गांव बिलिंदपुर में तीन वर्षीय बालिका की गला रेत कर की गई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही सुलझा दिया। हत्यारा बालिका का चचेरा भाई ही निकला। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस आशय का खुलासा शनिवार दोपहर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी देहात त्रिगुण बिसेन और मांट सीओ गुंजन ने किया है।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 25 जनवरी को गांव बिलिंदपुर में तीन वर्षीय बालिका प्रियल की गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए थाना मांट प्रभारी प्रदीप कुमार के साथ एसओजी प्रभारी राकेश कुमार की टीम को लगाया गया। पुलिस ने अरुण पुत्र बबलू को गिरफ्तार कर लिया। बबलू और हाकिम दोनों भाई भाई है। घटना के दिन हाकिम की पत्नी अपने बीमार छोटे बेटे को दवा दिलाने के लिए बबलू के पुत्र अरुण के साथ जा रही थी, मगर बालिका रोने लगी। इस पर अरुण ने कहा, वह टॉफी दिलाकर उसे घर सुलाकर आ रहा है, जब तक तुम चलो। पत्नी घर से कुछ दूर निकल गई, पर अरुण नहीं आया। इस बीच अरुण ने बालिका का चाकू से गला काट कर उसकी हत्या कर दी।

एसएसपी ने बताया आरोपित अरुण पहले भी हाकिम के यहां से चोरी कर चुका था। चोरी करने पर चाचा ने उसके मारपीट की थी। चाची ने भी भला-बुरा कहा। इसी बात से वह कुठित होकर चाचा-चाची से रंजिश मानने लगा और बदला लेने की नियत से उसने तीन वर्षीय पुत्री की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से बरामद कर लिया गया था, जिसे आरोपित ने घटना कारित करने के बाद घटनास्थल पर छोड़ दिया था।

पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विशेन और सीओ मांट गुंजन सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story