कैंट रेलवे स्टेशन के अप यार्ड में मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरे, मौके पर पहुंचे अफसर

WhatsApp Channel Join Now
कैंट रेलवे स्टेशन के अप यार्ड में मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरे, मौके पर पहुंचे अफसर


कैंट रेलवे स्टेशन के अप यार्ड में मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरे, मौके पर पहुंचे अफसर


वाराणसी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। कैंट रेलवे स्टेशन के अप यार्ड में बुधवार को डीडीयू नगर की तरफ से आ रही मालगाड़ी के तीन वैगन अचानक पटरी से उतर गए। हादसे में रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाते ही रेलवे के अफसरों में हड़कम्प मच गया।

आनन-फानन में मौके पर रेलवे के आला अफसरों के साथ तकनीकी टीम भी पहुंच गई। हादसे से लखनऊ-कोलकाता रूट बाधित हो गया। रूट को खाली करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। गौरतलब हो कि अभी कुछ दिन पहले ही कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य पूरा हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story