हाइवे और सड़कों पर लिफ्ट मांगकर लूट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। चकेरी पुलिस ने बाइक सवार से लिफ्ट मांगकर लूटपाट करने वाले तीन शातिर लूटेरों को सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की सहायता से धर दबोचा है। पकड़े गए तीनों आरोपितों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही तीनों शहर के अलग-अलग थानों से गैंगेस्टर भी घोषित हैं। यह जानकारी बुधवार को डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र के पतरा गांव निवासी शिवम विश्कर्मा अपने दो पहिया वाहन से कानपुर आ रहा था कि तभी फतेहपुर स्थित चौडगरा में एक अनजान युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। शिवम ने उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया। चकेरी के कोयला नगर पहुंचते ही आरोपित ने गाड़ी रोकने को कहा। इतने में उसका दूसरा साथी आ गया और फिर दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए बीस हजार रुपये और बाइक लूट कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने चकेरी थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की सहायता से संदिग्धों को चिन्हित करते हुए चकेरी स्थित गणेश पार्क से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए तीनों आरोपित न्यू पीएसी लाइन गिरजा नगर निवासी विरेंद्र कुमार उर्फ शीबू, विमानपुरी शानिगवां निवासी सूरज कुमार और सेन पश्चिम पारा न्यू आजाद नगर निवासी अरुण गुप्ता उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शीबू उर्फ वीरेंद्र कुमार पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर चकेरी से गैंगेस्टर से भी दर्ज है। अरुण गुप्ता उर्फ विक्की पर तेरह आपराधिक मुकदमों के साथ चकेरी से गैंगेस्टर भी है। सूरज कुमार पर छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह रेल बाजार से गैंगेस्टर है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप