वाराणसी में तीन मंजिला भवन भरभरा कर गिरा, नहीं हुई जनहानि

वाराणसी में तीन मंजिला भवन भरभरा कर गिरा, नहीं हुई जनहानि
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में तीन मंजिला भवन भरभरा कर गिरा, नहीं हुई जनहानि


वाराणसी,29 जून (हि.स.)। जनपद के लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर में शनिवार को एक तीन मंजिला भवन अचानक भरभराकर गिर गया। संयोग ही रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मलबे में लाखों रुपये का घर गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है। घटना का कारण शटरिंग का पिलर टूटना बताया गया।

रोहित नगर में गोपाल सेठ, कन्हैया सेठ और घनश्याम सेठ का तीन मंजिला पुराना मकान है। मकान में इन दिनों मरम्मत का कार्य चल रहा है। भवन स्वामी मकान छोड़ कर दूसरे जगह रह रहे हैं। भवन में कार्य कर रहे मिस्त्री और मजदूर अपरान्ह खाना खाने चले गए। इसी दौरान मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ मजदूर भी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि गलत तरीके से बोरिंग और सीवर का पानी गिरने से मकान के नींव में दलदल हो गया था, जिसके कारण भवन गिर गया। गनीमत यह रही कि जब मकान गिरा तब कोई मकान के अंदर नहीं था। सभी मजदूर खाना खाने गये थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद कमल पटेल भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पाते ही एडीसीपी, एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंच गए और भवन गिरने में कोई जनहानि ना होने पर राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story