अंगीठी के धुएं से एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत

अंगीठी के धुएं से एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत
WhatsApp Channel Join Now
अंगीठी के धुएं से एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत


कानपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। जूही थाना अंतर्गत बसंती नगर इलाके में एक परिवार सर्दी से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया। धुएं से परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जूही के बसंती नगर इलाके में पूरन चन्द्र शर्मा अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार की रात में सर्दी के चलते परिवार के सदस्यों ने अंगीठी जला ली और सो गये। रात में अंगीठी से निकले धुएं से 90 वर्षीय पूरन चंद्र उनकी 85 वर्षीय पत्नी मिथला और 50 वर्षीय बेटे नरेंद्र की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि 22 वर्षीय पोती निमिषा और 18 वर्षीय ध्रुव की हालत नाजुक बनी है।

सोमवार सुबह जब सुबह दूध वाला उनके घर पहुंचा तो उन्होंने गेट नहीं खोला तब उसने आसपास के लोगाें से पूछा तो उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। कमरें में तीन लोगाें के शव और दोनाें बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दोनों बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है।

डीसीपी दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story