बारह घंटे में छात्रा समेत तीन लोगों ने लगाई फांसी

WhatsApp Channel Join Now
बारह घंटे में छात्रा समेत तीन लोगों ने लगाई फांसी


हमीरपुर, 03 मार्च (हि.स.)। सोमवार को मौदहा कस्बा सहित क्षेत्र के गांव सायर में अलग-अलग घटनाओं के चलते एक छात्रा व दो अधेड़ों ने फांसी लगाकर जान दे दी है। हलाकि छात्रा के परिजनों ने उसकी आत्महत्या के लिए एक युवक को दोषी करार दिया है।

थाना बिवांर के गांव सायर निवासी पुत्तन अनुरागी 40 पुत्र मोतीलाल ने सोमवार को अपने घर में एक साड़ी से फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बिवांर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं दूसरी घटना में मौदहा कोतवाली के गांव छिरका निवासी हालमुकाम मौदहा कस्बा के मोहल्ला मराठी पुरा निवासी नीतू 17 पुत्री भोला शर्मा ने घर के अंदर छत पर बने कमरे में फांसी लगा ली है। उसे सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। परिजनों द्वारा बताया गया है कि मृतका नीतू को एक लड़का बराबर मोबाइल फोन से परेशान करता था जिससे तंग होकर उसने आत्महत्या कर ली है। थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है।

साथ मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त नामजद युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम छिरका निवासी लल्लू 34 वर्ष पुत्र गोपाली ने नेशनल हाईवे के समीप एक बबूल के पेड़ पर अपनी साफी का फंदा बना आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ पर लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया वहीं इसकी जानकारी होने पर मृतक के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच दहाड़े मारने लगे। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था वह अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्री समेत पत्नी को बिलखता छोड़ गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story