औपनिवेशिक काल के कानूनों से भी ज्यादा दमनकारी, तीन नए कानून
- भाकपा माले का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बुल्डोजर राज का किया विरोध
मीरजापुर, 01 जुलाई (हि.स.)। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। तीन नए आपराधिक कानूनों को एक जुलाई से लागू करने और अकबरनगर में बुल्डोजर अभियान चलाकर गरीबों के घरों को ध्वस्त किए जाने पर विरोध जताया। अध्यक्षता राजाराम यादव ने किया।
भाकपा माले के जिला सचिव रामप्यारे भारती ने कहा कि मोदी सरकार के तीन नए कानून (क्रिमिनल कोड) औपनिवेशिक काल के कानूनों से भी ज्यादा दमनकारी बना दिए गए हैं। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के कार्यान्वयन पर विराम लगाने और उन्हें उचित परीक्षण व विचार-विमर्श के लिए संसद में फिर से पेश करने की मांग की जाएगी। इन्हें जल्दबाजी में पारित किया गया था, जब 146 विपक्षी सांसद निलंबित थे।
खेग्रामस जिलाध्यक्ष जीरा भारती ने गरीबों की बेदखली रोकने, गरीब बस्तियों का नियमितीकरण करने, अकबरनगर के विस्थापितों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की। इस दौरान राजाराम यादव, दुर्जन मांझी, रामकृत वियार, मीना भारती, बृजेश शर्मा, नितेष राजभर मनोज कुमार, बबलू भारती, रविशंकर आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।