अनियंत्रित कार ने तीन को रौंदा, एक की मौत दो घायल
-मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर समाप्त कराया जाम
जौनपुर, 02 जुलाई (हि.स.) मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर नौवाडाडी गांव के पास मंगलवार को अपरान्ह करीब तीन बजे अनियंत्रित कार की चपेट में आने से जहां एक बाइक चालक की मौत हो गई, वहीं एक बाइक सवार अधेड़ के साथ ही स्थानीय युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सक ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने आधे घण्टे तक मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया।
मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गड़ियवा गांव निवासी 19 वर्षीय सुजीत पटेल पुत्र संतोष कुमार पटेल हाईवे किनारे खड़ा था। उसी दौरान अपने बाइक से मुंगरा बादशाहपुर के रामनगर निवासी 40 वर्षीय सुभाष गौतम पुत्र नन्हके गौतम अपने बाइक पर पीछे सतहरिया गांव निवासी 46 वर्षीय समर नाथ पुत्र केदारनाथ को बैठाकर वहां पहुंच कर किसी कार्यवश बाइक खड़ी कर उतर गए। उसी दौरान जौनपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होने से हाईवे किनारे खड़े तीनों लोगों को रौंद दिया। जिसमें सुभाष गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुजीत पटेल और समर नाथ गम्भीर रूप से घायल हो गए। सुजीत की हालत गम्भीर देख पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर के चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समर नाथ का इलाज सीएचसी सतहरिया में चल रहा है।
मौके पर पहुंचे सतहरिया चौकी इंचार्ज गंगा प्रसाद मिश्र ने समझा बुझा कर जाम समाप्त करा दिया। शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी गंगा प्रसाद मिश्र ने बताया कि कार और चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जाम के सम्बंध में चौकी इंचार्ज का कहना है कि ग्रामीण जाम नहीं लगाए थे बल्कि कार को रोकने के उद्देश्य से मार्ग को रोक दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।