आगरा में टैंकर-मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत में दम्पत्ति समेत तीन लोगों की मौत
आगरा, 08 अगस्त (हि.स.)। जनपद में डौकी थाना क्षेत्र में बुधवार को ग्राम गुजरा के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति एवं एक वृद्धा की मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि करीब 50 मीटर तक मोटरसाइकिल घिसटती हुई ट्रक के साथ चली गई। सड़क दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई की।
थाना क्षेत्र डौकी अंतर्गत आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर ग्राम गुर्जा के पास फतेहाबाद से आगरा की ओर आ रहे टैंकर यूपी 80 एफटी 1666 एवं आगरा की ओर से फतेहाबाद की तरफ जा रही मोटर साइकिल यूपी 80 सीबी 8534 की आमने-सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साइकिल सवार आशीष (32) पुत्र संतोष ठाकुर, उसकी पत्नी अंजलि (28), मां कलावती (50) निवासी आजाद नगर खंदारी थाना हरीपर्वत की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए एस0एन0 मेडिकल कालेज भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना डौकी में लाकर खड़ा कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/कल्पना उपाध्याय
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।