सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत

सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत


सीतापुर , 10 फरवरी (हि.स.)। बिसवां कोतवाली क्षेत्र में ओवरटेक के दौरान शनिवार दोपहर को एक ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में मोटर साइकिल पर सवार दो महिलाओं और एक युवक की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। प्रशासन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान तालगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परसेंडी निवासी अवधेश कुमार और उनकी पत्नी संगीता, सरहज प्रियंका के रूप में हुई है। घरवालों ने पुलिस को बताया कि यह तीनों दवा लेने के लिए एक ही बाइक पर बैठक बिसवां आ रहे थे। इस दौरान सीतापुर से बिसवां की ओरआ रहे ट्रक ने ओवरटेक के दौरान बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीनों की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story