गोपेश्वर महादेव मंदिर में गंगाजल चढ़ाकर घर लौटते तीन कांवड़ियों की हादसे में मौत

WhatsApp Channel Join Now
गोपेश्वर महादेव मंदिर में गंगाजल चढ़ाकर घर लौटते तीन कांवड़ियों की हादसे में मौत


मथुरा, 05 अगस्त (हि.स.)। राया-नौहझील मार्ग पर सुरीर कस्बा के समीप सोमवार दोपहर वृंदावन के गोपेश्वर महादेव मंदिर पर कांवड़ चढ़ाकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन कांवरिया ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसे। हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

सुरीर कोतवाली अंतर्गत राया नौहझील रोड पर कस्बा के समीप सोमवार दोपहर सुरीर निवासी मानव पुत्र मुकेश (19), वेद प्रकाश पुत्र कुंवारे (28), नरेश पुत्र लोकेंद्र (22) निवासी रामनगर नौहझील बुलंदशहर के राजघाट अलग-अलग वाहनों से कांवड़ लेने गए थे। यहां से गंगाजल लेकर सोमवार दोपहर वृंदावन के गोपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां जलाभिशेक के बाद सभी अपने घर लौट रहे थे। एक बाइक पर नरेश, मानव और वेद प्रकाश सवार थे। लोग सुरीर कस्बे से करीब 5 किलोमीटर पहले पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आते एक वाहन से बचने के लिए इनकी बाइक बेकाबू हो गई और ईंट भट्टा के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कांवड़ियों की मौत का समाचार सुनकर और पास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और जमकर हंगामा करने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ देख कई थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story