उप्र में तीन आईपीएस का तबादला, निलाब्जा चौधरी बने एटीएस आईजी
लखनऊ, 11 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। निलाब्जा चौधरी को एटीएस का आईजी बनाया गया है।
तबादले के क्रम में मुथा अशोक जैन वाराणसी का पुलिस आयुक्त के पद से स्थानांतरण करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजा गया है। इसी तरह मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस से हटाकर वाराणसी का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा निलाब्जा चौधरी को एटीएस का आईजी होंगे। इससे पहले वे पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजनिंग) पीएसी मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।