उत्तर प्रदेश में तीन आईपीएस अफसरों का तबादला

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश में तीन आईपीएस अफसरों का तबादला


लखनऊ, 08 नवम्बर (हि.स.)। राज्य सरकार ने बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के बाद महिला संविदा कर्मियों के बवाल के बाद यूपी-112 के अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार हटाए गए हैं। उनकी जगह पर नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 में तैनात किया गया है। इससे पहले वे अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उप्र की जिम्मेदारी संभाल रही थी। वहीं आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक सहकारिता प्रकोष्ठ उप्र से हटाकर पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग में नवीन तैनाती मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story