50 किलो से अधिक गांजा सहित तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 20 दिसम्बर (हि.स.)। एंटी नार्कोटिक्स, एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है।
सीओ शिकोहाबाद प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनिल कुमार सिंह के साथ एसओजी, सर्विलांस और नार्कोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को भूड़ा नहर पुल से डाहिनी पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर बने ड्रेनेज के पास से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 50 किलो 582 ग्राम गांजा, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक मोबाइल बरामद किया है। सीओ ने पकड़े गये तीनों तस्करों के नाम दीपचंद्र गुर्जर उर्फ दीपू पुत्र कंचन सिंह निवासी मोहल्लाअपना नगर पाली खेड़ा थाना हाईवे जनपद मथुरा, अंकेश कुशवाहा पुत्र छोटेलाल निवासी उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद झांसी, बब्लू बुरडी पुत्र देवराज बुरडी निवासी ग्राम प्रधानीपुट गोलरू थाना पड़ुआ जनपद कौरापुट उड़ीसा बताया है। एसएचओ ने बताया कि पकड़े गये तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत तीनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
गांजा तस्करों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक अनिलकुमार, एंटीनार्कोटिक्स यूनिट आगरा जोन आगरा निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, निरीक्षक अनूप कुमार भारतीय एसओजी प्रभारी,अनुज राणा सर्विलांस प्रभारी के साथ उनकी टीम मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।