दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
गाजियाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। जनपद की अपराध शाखा ने मंगलवार को गांजा तस्करी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रुपये है।
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि आरोपित दिल्ली का रहने वाला धनंजय उर्फ बारूद उर्फ डीके उर्फ पठान, श्रीराम एन्कलेव लाल कुंआ निवासी अभिषेक कुमार सिंह और विवेक कुमार उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली, गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में उसे बेचते हैं।
आठवीं पास आरोपी धनंजय दिल्ली एवं गाजियाबाद से लूट, स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदतों में जेल जा चुका है। जेल में ही इन सबकी मुलाकात हुई और इसके बाद उड़ीसा से अवैध गांजा तस्करी लाकर बेचने लगे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान /दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।