अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार

अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार


अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार


लखनऊ, 24 मई (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से तीन लाख रुपये की दवाएं बरामद हुई हैं।

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) और खाद्य सुरक्षा एवं औषद्यि प्रशासन की टीम ने एक सूचना के आधार पर चिनहट के टाटा टेल्को कंपनी के गेट के पास से तीन तस्करों को पकड़ा है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम लखनऊ के मदेयगंज निवासी साहिल उर्फ हैदर अली, हसनगंज निवासी अब्दुला सुहैल उर्फ अंधा और मदेयगंज का मो. एनफ उर्फ दानिश बताया।

आरोपितों ने बताया कि उनका एक गिरोह है जो प्रतिबंधित नशील दवाएं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी की जाती है। साहिल और अब्दुला डार्कवेब और व्हाइट वेब की मदद से भारत, यूएसए समेत कई देशों के ग्राहकों का डेटा ले लेते हैं। इसके बाद टेक्स्ट नाउ, सेकेंड लाइन एप सहित आदि जैसे एप्लीकेशन से वर्चुअली नम्बर लेने के बाद ग्राहकों से सम्पर्क करते हैं। जिसे जरूरत होती है उन्हें ये दवाएं देकर पैसा लेते हैं। इस काम से उन्होंने अच्छा पैसा कमाया है। फिलहाल एसटीएफ ने आरोपितों को चिनहट पुलिस के सुपुर्द कर मुकदमा दर्ज कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story