देवरिया में अलग-अलग घटना में तीन युवकों की मौत

देवरिया में अलग-अलग घटना में तीन युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
देवरिया में अलग-अलग घटना में तीन युवकों की मौत


देवरिया में अलग-अलग घटना में तीन युवकों की मौत


देवरिया, 10 मई (हि.स.)। जनपद में विभिन्न घटनाओं में शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में सभी 20 से 35 साल की उम्र के हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टोला डेबनी निवासी विक्रम निषाद (35) के घर पर शुक्रवार को बिजली नहीं आ रही थी। इसी दौरान घर के पास ही लगे बिजली के पोल को वह हिलाने लगा। तभी उसमे उतरे करंट की चपेट में आकर विक्रम झुलस गया। झुलसी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना खामपार थाना क्षेत्र के खैराट के रहने वाला गोलू (20) सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उसकी जान चली गई। परिवार के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोलू बिना बताये मंजेश को लेकर बाइक से कहीं घूमने जा रहा था। जसूई के पास सड़क हादसे में गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर निवासी गोरख प्रसाद (28) ट्रैक्टर ट्राली से कहीं जा रहा था। बलिया के पास सड़क किनारे आम के पेड़ को देखकर वो आम तोड़ने के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़ा। आम तोड़ने के दौरान वह ट्रैक्टर ट्राली से गिरा और घायल हो गया। साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गोरख प्रसाद को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story