बदायूं के अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत

बदायूं के अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बदायूं के अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत


बदायूं के अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत


बदायूं, 26 नवम्बर (हि.स.)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

पहला हादसा बदायूं-मुरादाबाद हाइवे स्थित वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहेड़िया पुलिस चौकी के पास हुआ। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के बावट गांव के रहने वाला विपिन रविवार की सुबह बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर लगने से विपिन रोड की साइड गिरे और ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस ने विपिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। विपिन के चाचा अरविंद पटेल ने बताया कि विपिन रहेड़िया में ही डीजे की दुकान खोलकर काम करता है।

दूसरा हादसा थाना कादरचौक के असरासी गांव के पास हुआ। सदर कोतवाली के नई सराय के रहने वाले अरुण बाइक से शनिवार रात मेला ककोड़ा जा रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और अरुण की मौत हो। थाना कादरचौक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अरुण की मौत की खबर मिलते ही रविवार सुबह उनके परिजन पोस्मार्टम हाउस पहुंचे।

तीसरा हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के कोल्हाई के पास का है। बाइक से गिरकर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सेमरा की रहने वाली महिला नथों की मौत की मौत हो गई। उनके परिजनों ने बताया कि नथों बाइक से अपने परिजन के साथ दवाई लेने जा रही थी। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story