आजमगढ़ सड़क हादसे में दादा-पोते सहित तीन की मौत
आजमगढ़, 10 दिसम्बर (हि.स.)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बकेस गांव के पास शनिवार की रात को कार और मोटर साइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दादा, पोता समेत तीन की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिले के चकडीही निवासी पद्मनाथ सिंह (58) अपने पोते शिवांश सिंह (10) शोभा यादव (55) एक ही मोटर साइकिल पर बैठकर बहन के बेटे की शादी में गए थे। यहां से तीनों बाइक से जौनपुर के गौरा बादशाहपुर अपने गांव की बेटी के तिलक में पहुंचे और रात में ही वापस लौट रहे थे।
रात करीब साढ़े बारह बजे वह जैसे ही बकेस गांव के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सहित तीनों सड़क किनारे झाड़ी में गिर गए और उन तीनों की मौत हो गई।
दुघर्टना की जानकारी रविवार की सुबह करीब छह बजे तब हुई जब राहगीरों ने तीनों के शवों को झाड़ियों में देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।