देवरिया में पानी भरे गड्डे में गिरने से दाे बुजुर्ग समेत तीन लाेगाें की डूबकर मौत

WhatsApp Channel Join Now
देवरिया में पानी भरे गड्डे में गिरने से दाे बुजुर्ग समेत तीन लाेगाें की डूबकर मौत


देवरिया, 22 जुलाई(हि.स.)। देवरिया में सोमवार को पानी भरे गड्डे में गिर दाे बुजुर्ग समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गयी। इसकी पुष्टी अलग-अलग थानों की पुलिस ने की। तीनों शवों को पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पहली घटना में भटनी थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान के रहने वाले श्रवन बीन (68) का शव मिला। गांव के गड्ढे में पानी में उताराया हुआ शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। दूसरी तरफ सुरौली थाना क्षेत्र कोलगढ़हा नोनिया टोला के रहने वाली प्रीति चौहान (17) का शव गड्ढे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

तीसरी घटना में गौरी बाजार थाना क्षेत्र में परसिया निवासी हरिहर यादव (64) का शव उसी गांव के गड्ढे में पानी में मिला। पुलिस ने शव को निकाला और ग्रामीणों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पुलिस हत्या की आशंका पर मामले की जांच शुरू कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story