मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


जालौन, 13 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन (उरई) में प्रधानाचार्य डाॅ आर.के. मौर्य की अध्यक्षता एंव नोडल एच.एम.आई.एस. के समन्वयन से अस्पताल प्रबन्धन सूचना प्रणाली (एच.एम.आई.एस.) ई. सुश्रुत की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बता दें कि सी-डैक एवं उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय (यूपीडीजीएमई) द्वारा इस कार्यशाला में नोडल एचआईएमएस डाॅ. अरूण अहिरवार ने बताया एमएमआईएस (ई-सुश्रुत) से महानिदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश के द्वारा जनपद जालौन के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल में सुधार के की दिशा में यह उत्कृष्ट कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में कम्प्यूटिंग तकनीक का उपयोग कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इससे राजकीय मेडिकल काॅलेज, जालौन (उरई) में स्वास्थ्य सुविधाओं के मरीजों के पंजीकरण, आपातकालीन सेवाएं, ओपीडी एडमिशन एवं डिस्चार्ज, प्रयोगशाला जांच प्रणाली, फाॅर्मेसी, मेडिकल रिकाॅर्ड विभागों के क्लीनिकल एवं आफिस का डिजिटलीकरण करेगा। उक्त सुविधा से मरीजों के समस्त चिकित्सकीय प्रपत्र आनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे। उक्त प्रशिक्षण में चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की सी-डैक लखनऊ टीम के पूनम शुक्ला, अनुपमा चौधरी, सचिन कुमार, अनुपम गुप्ता व श्रवांशु के द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय की 200 डाॅक्टर एवं उपचारिकाओं एवं स्टाॅफ को प्रशिक्षण दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story