आज समाज को प्रजातान्त्रिक प्रधानाचार्य की आवश्यकता : डॉ रघुराज सिंह

आज समाज को प्रजातान्त्रिक प्रधानाचार्य की आवश्यकता : डॉ रघुराज सिंह
WhatsApp Channel Join Now
आज समाज को प्रजातान्त्रिक प्रधानाचार्य की आवश्यकता : डॉ रघुराज सिंह


-त्रिदिवसीय प्रान्तीय प्रधानाचार्य कार्य योजना बैठक का हुआ समापन

प्रयागराज, 07 अप्रैल (हि.स.)। प्रोफेसर रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में त्रिदिवसीय प्रान्तीय प्रधानाचार्य कार्ययोजना बैठक का समापन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. रघुराज सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य दो प्रकार के होते हैं। पहला स्वकेन्द्रित तथा दूसरा प्रजातान्त्रिक। आज के वर्तमान समय में समाज को प्रजातान्त्रिक प्रधानाचार्य की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि एक सफल प्रधानाचार्य को कुशल नेतृत्वकर्ता, सहयोगी स्वभाव, कुशल वक्ता, सकारात्मक सोच वाला होना चाहिए। जिससे वह अपने सभी दायित्वों का निर्वहन अपने सहयोगियों के साथ कुशलता पूर्वक करके विद्यालय को उन्नति के पथ पर अग्रसर कर सके। उन्होंने प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के विकास में प्रधानाचार्य की भूमिका पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम के समापन सत्र के पूर्व दो सत्र आयोजित हुए। प्रथम सत्र में संकुलशः श्रेणीशः विभिन्न प्रकार के निर्मित वार्षिक योजनाओं का वाचन किया गया तथा पदाधिकारियों द्वारा उसको व्याख्यायित किया गया। द्वितीय सत्र में विभिन्न विद्यालयों की राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रान्तीय योजना बैठक में आये हुए समस्त प्रधानाचार्य बन्धुओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजय सिंह ने सभी प्रधानाचार्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शेषधर द्विवेदी, जगदीश सिंह, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित विभिन्न पदाधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story