बीएचयू में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शनिवार से, प्रो. हरिकेश सिंह उद्घाटन में देंगे व्याख्यान
वाराणसी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सामाजिक विज्ञान संकाय एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आई .सी. एस.एस.आर.) के संयुक्त बैनर तले परिसर स्थित मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में ‘भक्ति गीतों की परंपरा के माध्यम से समग्र संस्कृति को समझना’ विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शनिवार 28 अक्टूबर से किया गया है।
तीन दिवसीय संगोष्ठी में अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, श्रीलंका, नीदरलैंड, सिंगापुर आदि देशों के साथ संपूर्ण भारत के लगभग सभी प्रांतों के बुद्धिजीवी सहभागिता करेंगे। सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो.बिंदा परांजपे के अनुसार भारत की समृद्ध, सातत्य एवं बहुविध भक्ति परंपराओं को स्वयं में समाहित किए हुए, नारदीय कीर्तन, भजन, बाउल, नजरुल गीत, रवीन्द्र संगीत, नात, सलाम आदि की गायन प्रस्तुतियां भी होंगी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन सुबह 10:00 बजे होगा। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. ऐनुल हसन करेंगे।
प्रो. हरिकेश सिंह उद्घाटन व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि गोष्ठी में पॉल जकारिया, प्रियदर्शी पटनायक, रंजन मुखर्जी, हफीजुर्रहमान, वाला जमाल, मुख्तार अहमद, बृज महाराज, सुष्मिता, मोमिता, अफले बुआ आदि भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।