तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन 9 से 11 नवम्बर तक

WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन 9 से 11 नवम्बर तक


प्रयागराज, 08 नवम्बर (हि.स.)। पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 9 से 11 नवम्बर तक तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन राजकीय बालिका विद्यालय, सिविल लाइन के पास खाली मैदान पर किया जायेगा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने दीपावली मेले के सकुशल आयोजन के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि परम्परागत रूप से दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में आम जनमानस द्वारा घरेलू उपयोग की विभिन्न वस्तुओं का क्रय किये जाने के लिए पथ विक्रेताओं एवं स्वयं सहायता समूहों को इससे सम्बंधित सामग्री विक्रय कर अपनी अतिरिक्त आय बढ़ाने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध होगा।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कैम्प लगाने, महाप्रबन्धक जलकल को कार्यक्रम स्थल पर पानी के टैंकर की व्यवस्था कराने, मुख्य अग्निशमन अधिकारी को अग्निशमन वाहन की व्यवस्था कराने, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा को बैंक स्टॉल लगाये जाने, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं चूना का छिड़काव तथा सैनीटाइजेशन कराये जाने व जोनल अधिकारी जोन-3 नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर समस्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story