फर्जी नम्बर प्लेट लगी वैन के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
-अवैध असलहे और कारतूस बरामद, ओमनी वैन सीज
हमीरपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। मुस्करा पुलिस ने शनिवार को फर्जी नम्बर प्लेट लगी ओमनी वैन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके कब्जे से अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डाॅ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्करा थाना क्षेत्र के गुन्देला गांव के पास नहर के किनारे एक ओमनी वैन की चेकिंग की गई। जिसमें सवार चंदौली खरेला महोबा निवासी सुरेन्द्र राजपूत पुत्र मंगल राजपूत, बिलगांव जलालपुर हमीरपुर निवासी नीरज लोधी पुत्र अर्जुन सिंह लोधी व चंदौली खरेला महोबा निवासी चंचल सिंह चंदेल पुत्र उत्तम सिंह के कब्जे से दो अवैध असलहे और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। बताया कि फर्जी नम्बर प्लेट लगी ओमनी वैन को सीज कर दिया गया है। वैन में दोपहिया वाहन की नम्बर प्लेट लगाई गई थी। आरोपियों में चंचल सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, जबकि सुरेन्द्र राजपूत के खिलाफ तीन व नीरज लोधी के खिलाफ एक मामला दर्ज है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।