नहाने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत
सुलतानपुर, 28 जून (हि.स.)। गाेमती नदी में एक दिन पूर्व गुरुवार को नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चों में आखिरी तीसरे बच्चे की भी लाश शुक्रवार को मिल गयी है। गोताखोरों की टीम ने खोज निकाला। जबकि दो बच्चों के शव गुरुवार की शाम को ही बरामद कर लिया गया था। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
नगर कोतवाली प्रभारी राम पांडे ने बताया कि जिस बच्चे का शव बरामद हुआ, उसकी शिनाख्त बेचू खा का पुरवा का निवासी हसनैन( 12) के रूप में हुई है। गुरुवार को वह अपने भाई फरहान और गांव के ही गणेशपुर कथौली (जयसिंहपुर) निवासी आबिद(10) के साथ गोमती नदी में नहाने के लिए गये थे। नहाने के दौरान वे सभी गहरे पानी में उतरे और डूब गये। जानकारी पर गुरुवार की शाम को ही फरहान और आबिद के शव बरामद कर लिये थे। वहीं, हसनैन की लाश शुक्रवार दोपहर में गोताखोरों को मिली है। घटना की जानकारी पर एसडीएम ठाकुर प्रसाद, नगर कोतवाल राम पांडे, इंस्पेक्टर, अग्निहोत्री, चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह, लेखपाल सुनील सिंह समेत कई गांव के प्रधान और ग्रामीण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।