तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत


मीरजापुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्र के दुहौवा गांव स्थित यादव बस्ती में गुरूवार की शाम तालाब में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस बच्चों के शव कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

दुहौवा गांव के यादव बस्ती हर्रई निवासी अतवारी (12) पुत्री संजय बनवासी, परदेशी (07) पुत्र बब्लू बनवासी व गिद्दर (10) पुत्री कलट्टर गुरूवार की शाम गांव में स्थित तालाब पर स्नान करने गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि गहरे पानी में चले जाने से तीनों बच्चे तालाब में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चों के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story