प्रदेश में कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने वाले अपने गिरेबान में झांककर देखें : ओपी राजभर

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने वाले अपने गिरेबान में झांककर देखें : ओपी राजभर


वाराणसी,05 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को अमेठी हत्याकांड को दु:खद बताया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। शहर में आए कैबिनेट मंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अमेठी मामले को लेकर आक्रामक विपक्ष को निशाने पर लेकर मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने वाले लोग अपने गिरेबान में झांककर देखें। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश में दंगे होते रहते थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बरसते हुए कहा कि मैनपुरी में सपा के लोगों ने मेरा ही पोस्टर फाड़ दिए। सपा के लोग हमेशा जातिवाद किए हैं। जातीय जनगणना से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में ही जातियों की गिनती होगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को हम पढ़ाए तब वो जाति जनगणना की मांग कर रहे है। प्रदेश में उपचुनाव से जुड़े सवाल पर सुभासपा प्रमुख ने कहा कि विपक्ष के लोग एक भी सीट नहीं जीतेंगे। बस चिल्ला रहे हैं। 20 साल तक लगातार राहुल गाँधी और अखिलेश यादव सत्ता से बाहर रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story