बंद हो भगवान के नाम पर पैसा कमाने वालों का धंधा : रेखा शर्मा
- महिला आयोग की अध्यक्ष ने सत्संग के दौरान भगदड़ में 122 लोगों की मौत मामले की जानकारी करने पहुंची हाथरस
- अध्यक्ष महिला आयोग ने फुलरई मुगल गढ़ी का दौरा कर घटना पर जताया शोक
हाथरस, 03 जुलाई (हि.स.)। जनपद में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ से हुई मौतों के बाद देशभर में फुलरई मुगल गढ़ी की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा हाथरस पहुंची। उन्होंने घायलों का हाल जाना और घटनास्थल का भी दौरा किया।
सिकंदराराऊ के गांव फुलरई मुगल गढ़ी में साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद चरण रज लेने के लिए उमड़ी भीड़ के बाद भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इस घटना ने मृतक और घायलों के परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा हाथरस पहुंची। उन्होंने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जिला अस्पताल जाकर उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की। स्वास्थ्य सेवाओं पर संतुष्टि जाहिर करते हुए उन्होंने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने पर सरकार का आभार जताया।
घटनास्थल का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह से भगवान के नाम पर पैसा कमाने वालों का धंधा बंद होना चाहिए। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को और उनके परिवारों को भी जागरूक होना चाहिए। इस तरह के भीड़भाड़ वाले और भगवान के नाम पर पैसा कमाने वाले कार्यक्रमों में नहीं जाना चाहिए। भगदड़ में मरने वाले अधिकतर लोग गरीब परिवार के हैं। ऐसे भोले भाले लोगों का फायदा उठाकर भगवान के नाम पर व्यवसाय किया जा रहा है। इस तरह की लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।
हिन्दुस्था समाचार/मदन मोहन/मोहित/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।