गलत कार्य करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा : असीम अरुण

WhatsApp Channel Join Now
गलत कार्य करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा : असीम अरुण


देवरिया, 11 अगस्त (हि.स.)। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मेरहौना के मेस ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वह चौरीचौरा, गोरखपुर के निवासी है।

समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आरोपी मेस संचालक के अगर अन्य ठेके किसी सर्वोदय विद्यालय में संचालित है तो उसे भी निरस्त किया जाए।

विभागीय मंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। आरोपी ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता द्वारा मेहरौना स्थित सर्वोदय विद्यालय के मेस का संचालन किया जा रहा था। चार अगस्त को ठेकेदार ने स्कूल के बच्चों को बासी खाना परोसा गया, जिससे कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। बीमार बच्चों में एक की मृत्यु गोरखपुर मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान हो गई थी। इस प्रकरण में समाज कल्याण विभाग ने स्कूल के प्रधानाचार्य सूर्यकांत राय को निलंबित कर दिया ।

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम ने कहा कि अरुण मुख्यमंत्री के निर्देश पर भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाया जा रहा है।

इस प्रकरण में भी पुलिस अधीक्षक देवरिया को निर्देश दिया गया है कि पारदर्शी तरीके से जांच कर घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए जो एक नजीर बने। सरकार मृत बच्चे के शोकाकुल परिवार के साथ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story