लोस चुनाव : इस बार देश की जनता भाजपा पर नहीं करेगी विश्वास : अजय राय
देवरिया, 03 मई (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा देश की जनता को झूठे वादे व लोक लुभावन नारों से फिर गुमराह करने की तैयारी में है, लेकिन जनता इस बार विश्वास नहीं करेगी।
उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को नगर के मैरेज हाल में देवरिया संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि देवरिया की पवित्र धरती स्व.राममंगल पाण्डेय,केदार बाबू,विश्वनाथ बाबू की है। जिनका डंका प्रदेश से लेकर दिल्ली तक बजता था। पार्टी और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह निर्भीकता से अपनी बात को रखते हैं। उनकी जिले में पहचान विकास पुरुष के रुप में लोग करते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ माह में जो भी परीक्षा का आयोजन किया, सभी का पेपर लिक हो गया। सरकार को प्रदेश के सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में पेपर छपवाना चाहिए था, लेकिन सरकार ने प्रधानमंत्री के प्रदेश गुजरात में पेपर छपवाया। जिसके चलते वहीं से पेपर लीक हो गया। यूपी पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ कर खाना पूर्ति कर दिया, पुलिस ने इन मामलों में गुजरात के पेपर छापने वाले संस्था पर कोई कार्रवाई नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आज हर जगह सभी महत्वपूर्ण काम गुजरात के ठेकेदारों के जिम्मे देकर देश को चला रहे। दो गुजराती प्रदेश की जनता से कह रहे हैं कि पूरे अस्सी सीट चाहिए। जनता अब उत्तर प्रदेश से इनका सफाया कर रही है। जो बुलडोजर चलवा रहे हैं उनको भी उनका जबाब समय से दिया जाएगा। क्षेत्र में विकास के लिए आप अखिलेश प्रताप सिंह को जिताइये, यह आपकी आवाज हमेशा मजबूती से उठाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।