इस बार पांच सौ के पार, तीसरी बार केंद्र में बनेगी मोदी सरकार
- एनडीए गठबंधन दलों की बैठक में बूथ की मजबूती पर जोर
मीरजापुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक बरौधा कचार स्थित भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की।
मुख्य अतिथि ने गठबंधन दल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में 50 दिन शेष हैं। गठबन्धन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमें मोदी सरकार को इस बार पांच सौ से अधिक सीटों पर विजय दिलानी है और तीसरी बार केन्द्र में मोदी सरकार बनानी है। जिस प्रकार मीरजापुर की जनता ने केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल को 2019 में 53 प्रतिशत मत देकर रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाई थी, उससे भी ज्यादा मतों से 2024 में जीत दिलाएगी।
उन्होंने कहा कि देश हो या विदेश, प्रदेश हो या ज़िला प्रत्येक जगह देश के प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्य प्रत्यक्ष हैं। गांव के अंतिम व्यक्ति तक उनकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। चाहे महिला हो या पुरुष, किसान हो या व्यापारी सभी के घर योजनाएं केंद्र व प्रदेश सरकार के माध्यम से पहुंच रही है।
लोकसभा प्रभारी रविंद्रनाथ पाठक ने गठबंधन दल के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां बताई। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मत प्राप्त करने हैं। गठबंधन दल के बूथ अध्यक्ष अपने बूथ पर लग जाएं और मजबूत करें।
अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ई. रामलोटन पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल ने किया। इस दौरान लोकसभा संयोजक जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, डीसीएफ चेयरमैन विजय वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।