हमीरपुर से इस बार 46 लोग जायेंगे हज करने
टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दिया गया प्रशिक्षण
हमीरपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। हमीरपुर से 46 लोग इस वर्ष हज यात्रा में जाएंगे। जिन्हें मौदहा कस्बा स्थित मदरसा यादगार मोहम्मदी हुसैनी में टीकाकरण के साथ मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सा स्टाॅफ तथा ट्रेनर्स मौजूद रहे।
ट्रेनर्स हाजी मास्टर जहांगीर ने बताया कि इस वर्ष जिले के विभिन्न स्थानों से 46 हज यात्री हज यात्रा को जाएंगे। जिनमें हमीरपुर से दो, मौदहा से 24 तथा राठ क्षेत्र से 20 हज यात्री है मौदहा कस्बे के उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. सानिद व डा. शाहिद तथा फार्मासिस्ट अखिलेश सचान की टीम ने हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ टीकाकरण और यात्रा के दौरान उनको सावधानियां बरतने की सलाह दी।
इस अवसर पर मदरसा हकीम मुस्लिम रहमानिया के अत्ताउल रहमान मौलाना ने कहा कि टीकाकरण हज यात्रियों के लिए आवश्यक है ताकि यात्रा के दौरान थकान महसूस न करें और बीमार न हो। जिससे यात्रा सकुशल संपन्न हो सके। ट्रेनर्स हाजी जहांगीर व बांदा से आए गुलाम मुस्तफा साहब ने हज के दौरान तमाम परेशानियों से बचने के लिए उनके उपाय बताकर हज यात्रा के आसान तरीके समझाये।
इस अवसर पर मदरसा के प्रधानाचार्य नसीम आलम सहित नगर के डा. मुकीम, जफर मास्टर आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।