गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव

WhatsApp Channel Join Now
गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव


गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव


गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव


गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव


गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव


गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव


गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव


गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव


गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया बना प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव




गोरखपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से विकास और जनकल्याण के मानकों पर चमक रहे वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन के नाम शुक्रवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई। प्रदेश के सभी गांवों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन प्रदेश का पहला और देश का दूसरा 'जल अर्पण गांव' बन गया। प्रदेश का पहला जल अर्पण गांव बनने के बाद अब इस गांव में पानी आपूर्ति की पूरी व्यवस्था ग्रामीण खुद संभालेंगे। जिसका नेतृत्व ग्राम प्रधान करेंगे। अब गांव के लोग की पानी के मालिक होंगे और उन्हीं की देखरेख में योजना को संचालित किया जाएगा।

शुक्रवार को सांसद रविकिशन शुक्ल ने अधिकारियों के साथ वनटांगिया गांव के प्रधान और ग्रामीणों को जल कलश सौंपकर जल अर्पण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पानी की सौगात दी है। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि पानी हर जरूरतमंद के पास पहुंचे और पानी को बर्बाद न किया जाए। ये हर ग्रामवासी की सोच होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विधायक महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव व जल जीवन मिशन के एमडी कमल किशोर, जल निगम ग्रामीण के एमडी डॉ. राजशेखर, गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक प्रभाष कुमार समेत बड़ी संख्या में राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद थे।

सांसद ने टंकी पर राखी बांध जल संरक्षण का दिया संदेश

इस मौके पर सांसद रविकिशन ने भारत सरकार और राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के अधिकारियों के साथ वनटांगिया गांव में दिए गए नल कनेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए नल से पानी पिया। सांसद रविकिशन अधिकारियों के साथ खुद टंकी के ऊपर चढ़े और कर टंकी पर राखी बांध जल संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले वनटांगिया गांव के स्थानीय स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर पूरे गांव को जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद बच्चों ने गांवों के नल कनेक्शन को राखी बांधकर जल बंधन कार्यक्रम किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद रवि किशन ने ग्रामीणों को सम्मानित भी किया। सांसद ने ग्राम प्रधान इंदूलता, मुखिया रामगणेश, पंप ऑपरेटर गुड्डू निषाद, एफटीके सदस्य ज्योति और जल मित्र निहाल को सम्मानित किया।

10 साल तक कार्यदायी संस्था की होगी रखरखाव की जिम्मेदारी

इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसका दीर्घकालिक और टिकाऊ मॉडल है। पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी संभालने वाली कार्यदायी एजेंसी अगले 10 वर्षों तक संचालन, रखरखाव और गुणवत्ता की सतत निगरानी करेगी। इससे ग्रामीणों को बिना रुकावट, मानक के अनुरूप नल से शुद्ध जल उपलब्ध होता रहेगा।

योगी सरकार की प्राथमिकता में वनटांगिया गांव

वनटांगिया गांव से शुरू हुआ यह अभियान पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल बनेगा। योगी सरकार का लक्ष्य है कि इस मॉडल को चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के हर जिले और हर गांव तक पहुंचाया जाए। वनटांगिया गांव से प्रदेश की इस बड़ी योजना की शुरुआत करना योगी आदित्यनाथ सरकार की वनटांगिया समुदाय की बेहतरी को लेकर प्राथमिकता से किए जा रहे प्रयासों का सशक्त उदाहरण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story